Sunday, May 23, 2010




फोटोजरनलिस्म


फोटो जुर्नलिस्म एक ऐसी ताक़त है जो तस्वीर की जुबां से कहानी बयां करती है .
खबरों को जानना और उस खबर से जुड़ना हर उस शख्स की दिलचस्पी होती है जो उसे महसूस करता है ...
हम खबरों को पढ़ते और देखते आये है. खबरों में शब्दों की जुबां जब फोटो ने ले ली तो लोगो की दिलचस्पी ख़बरों में और बढ़ने लग गयी.जो भी खबर आज हम इलेक्ट्रोनिक या प्रिंट मीडिया में देखते है वो फोटो जुर्निलस्म का ही हिस्सा है .
हर घटना को जब हम तस्वीरो में देखते है या क़ैद करते है तो वो फोटो जुर्निलस्म का ही रूप होती है .
तस्वीर के ज़रिये ख़बरों को इकट्ठा करना उसे ठीक करना और लोगो तक पौहचाना फोटो जुर्नलिस्म है.
फोटोग्राफी में आज एक बहुत अच्छा करियर है आज हम जो भी खबर देखते या पढ़ते है उन सभी क्षेत्रो में फोटोग्राफी कला का बहुत बड़ा योगदान है चाहे वो अखबार हो टीवी हो वेब हो या फिर किसी मैगज़ीन इन सभी में फोटोग्राफी एक बहुत अहम् किरदार निभाती है.
आज के दौर में फोटोग्राफी के बिना कुछ सोचना संभव ही नहीं है चाहे वो क्रिकेट का मैदान हो या या कोई युद्ध का मैदान या चाहे किसी फिल्म की ओपनिंग हो या फिर किसी की शादी, कैमरा क्लिक हो ऐसा संभव ही नहीं.
हम अखबार खोलते है तो पहले पन्ने पर ही बड़ी सी फोटो सबको देश या विदेश की सबसे बड़ी घटना से अवगत कराती है.
फोटो जुर्नलिस्म की ताक़त का एहसास लोगो को पहली बार द्वितीय विश्व युद्ध में हुआ जब जवानो के साथ फोटोग्राफर्स भी जंग के मैदान में उनकी लाइव तस्वीरे क्लिक करने उतर गए और लोग तक वो फोटो पहुंचाये जो उन्होंने पहले कभी नहीं देखे होंगे.
हम सब फैशन की दुनिया से सब रूबरू है और फैशन का फोटोग्राफ्स से कितना गहरा रिश्ता है ये सब जानते है.और जो वो करते है वो लोगों के ज़हन में ग्लेमर कि बहुत बड़ी छाप छोड़े हुए है .

फोटो जुर्नलिस्म के औज़ार : अपनी सोच और अपनी बात को फोटो में कैद कर लोगो तक पौहचाने की कला सबसे अहम शास्त्र है और जो इसके बाद शास्त्र आपके हाथ में होता है वो कैमरा है. कैमरे को अच्छे से जानना और उसके हर एक चीज़ को कैसे इस्तेमाल करना है वो फोटो जरनलीस्ट को और भी ज्यादा तेज़ तरार और सक्षम बनता है .फोटो जरनलीस्ट को पता होना चैहिये की उसे क्या क्लिक करना है किस एंगल से और किस खूबसूरती से वो उन खबरों को बयां कर सकता है .डिजिटल के इस दौर में डिजिटल कैमेरो ने फिल्म रोल (एनालोग ) की जनझट ही ख़त्म कर दी बस अब जो फोटो जरनलीस्ट को चाहिए वो है सही कैमर सही लेंस और अपना कंप्यूटर जिस पर फोटो एडिट सोफ्टवैर हो जिस पर वो अपनी सभी फोटो को सही कर सके जैसेवो उसके कलर लेवल को ठीक कर सकते है और भी बहुत कुच्छ फोटो जरनलिस्ट बस चुटकी भर समय में कर सकता है.

फोटो जुर्नलिस्म के प्रकार : फोटो जुर्नलिस्म सिर्फ खबरों या अखबारों तक ही सिमित नहीं है . फोटो जुर्नलिस्ट को हम कई अलग अलग क्षेत्रो में कैमरे से सब्दो को , नज़रो को और भावो को क़ैद करते देख सकते है.
फैशन , अडवेंचर, वाइल्ड लाइफ, प्रकृति, खेल इसके कुच्छ हिस्से है. उदहारण के तौर पर एक ऐसे फोटोग्राफर है जो सिर्फ थंडर और लाइटनिंग की ही फोटोग्राफी करते है. कई फोटोग्राफेर्स सिर्फ किसी एक चुनिन्दा चीजों की ही तस्वीरे लेते है और वो अपने उसी क्षेत्र में महारथी कहलाते है. तो अगर आप सोचते है कि आप फोटोग्राफी को अपना पेशा बनाना चाहते है तो फिर ये भी तय कर लीजिये कि आप को किस विषय में दिलचस्पी है.

फोटो जुर्नलिस्म कहाँ से कर सकते है : हालाँिक भारत में फोटो जरनलीसम के बारे में बहुत कम ही लोगो को पता है पर फिर भी कई संस्थान इस समय इस विषय को लेकर कई तरह की क्लास्सेस चला रहे है . कई कॉलेज डिप्लोमा करा रहे है तो कई डिग्री फोटो जरनलीसम की कई क्लास्सेस शोर्ट समर कोर्स के तौर पर भी कई संसथान चलते है. जैसे :

) A J K mass communication jamia millia islamia : New Delhi

) Bhartiya Vidya Bhavan New Delhi

) Amity school of mass communication Noida

) Jawahar Lal Nehru technological university Hyderabad




3 comments:

  1. kya baat hain ladkeyyy!!!...bahut badhiya bahut badhiya....bhai mujhey kya patatha ki teree hindi itnee mazboot hain....har script tu hi akela karta tab mcrc mein!! lololol

    ReplyDelete
  2. Hey thanks Shaaz .... नहीं यार बस शब्दों को पिरोने की कोशिश में थोडा बहुत सीख गए है और बस लिख लेता हु

    ReplyDelete
  3. dear sir

    it was really nice to read u for the first tym...

    i felt as if i am in the class and my Guruji is discussing about photojournalism.... hats off...

    cheers Habeebi...

    ReplyDelete

VIDEO & FILM EDITING TECHNIQUES

CONVENTIONS AND TECHNIQUES Seamless Seamless editing is a style of cutting together clips which will show the same thing yet chang...